कुंदन कुमार, पटना. BPSC News: बीपीएससी आयोग ने आज सोमवार (16 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुए पेपर को रद्द कर दिया है. इस मामले पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि, हम लोग शुरू से ही कहते आ रहे थे कि बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा में घालमेल किया गया है.

‘रिटायर्ड अधिकारी कर रहे ये काम’

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, आज बीपीएससी ने स्पष्ट कर दिया और यही कारण है कि बापू परीक्षा केंद्र पर जो परीक्षा लिए गए थे उसको रद्द किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि, सत्ता के संरक्षण में बीपीएससी जैसे परीक्षा की छवि धूमिल की जा रही है. मुख्यमंत्री आवास में बैठे हुए रिटायर्ड अधिकारी इस काम को कर रहे हैं, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.

पूरे परीक्षा को रद्द करने की मांग

राजद प्रवक्ता ने कहा कि, बीपीएससी जैसे परीक्षा में जिस तरह अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. प्रश्न पत्र लेकर एक घंटा पहले सेंटर से बाहर आ गए. निश्चित तौर पर यह प्रश्न पत्र इतने समय में कहां तक पहुंचा होगा? इसकी भी जांच होनी चाहिए. हमारा मानना है कि सिर्फ एक केंद्र पर ही परीक्षा को रद्द क्यों किया गया? पूरी परीक्षा को रद्द करके सरकार को फिर से बीपीएससी की यह संयुक्त परीक्षा लेनी चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया की, सता के संरक्षण में बीपीएससी के इस परीक्षा में बड़ा खेला किया गया है. सरकार इसी लिए इस परीक्षा को पूरी तरह रद्द नही करना चाहती है, जो को गलत है.

ये भी पढ़ें- ‘टायर्ड मुख्यमंत्री से नहीं होगा नए बिहार का निर्माण’, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर लगाया नकल करने का आरोप, जानें मामला?