कुंदन कुमार/पटना: आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजधानी पटना के बापू सभागार में संत रविदास की जयंती मनाई गई और सरकारी कार्यक्रम में सरकारी पैसे से भाजपा ने पूरे पटना में भगवा पोस्टर लगा दिया. शिरोमणि रविदास जी को भाजपा ने भगवा रंग में रंग लिया. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं. 

‘जेडीयू पार्टी नहीं रह गई है’

वहीं, शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार को कुछ अधिकारी चला रहे हैं. तेजस्वी यादव के बात पर मोहर लग रही है. जेडीयू पार्टी नहीं रह गई है. भाजपा की टीम है. जेडीयू ऑर्गनाइजेशन के तरीके से भाजपा के लिए काम करती है. भाजपा की आईडियोलॉजी को जदयू परोसता है. जदयू के नेताओं ने कुछ नहीं बोला, क्योंकि साफ है कि भाजपा का जदयू पर पूरा कब्जा है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल के मंदिरों में घूम-घूमकर चोरी करने वाले 7 बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त