कुंदन कुमार/पटना: राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि होली को लेकर बिहार में भीषण संघर्ष हुआ है. कई जगह पर गोलियां चली है. बिहार में अपराध बढ़ रहा है. इन सब खबरों से मीडिया को कोई मतलब नहीं है. गोपाल मंडल सरेआम लड़कियों के साथ नाचते हैं. यह खबर मीडिया नहीं दिखता है. चिराग पासवान का बॉडीगार्ड डांस करता है. यह खबर मीडिया नहीं दिखता है, लेकिन तेज प्रताप ने जब होली मिलन के अवसर पर कुछ कह दिया और यह भी कहा कि बुरा ना मानो होली है. 

‘खून की होली खेली गई’

उसके बावजूद मीडिया का एक वर्ग है, जो कहीं ना कहीं राष्ट्रीय जनता दल को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. बिहार की जनता देख रही है कि यह गोदी मीडिया क्या कुछ कर रहा है. इसीलिए इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, जो लोग भाजपा के साथ हैं, वैसे लोगों के खबर को नहीं चलाना. बिहार में होली के अवसर पर खून की होली खेली गई. कई लोग मारे गए हैं. इन सब खबरों को नहीं दिखाना. यह इनकी आदत है. सिर्फ और सिर्फ राजद के नेताओं की खबर को गलत तरीके से दिखाने का काम जो लोग कर रहे हैं. जनता वैसे लोगों को जवाब देने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने नीतीश सरकार पर कसा तंज, कहा- “सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का“