Ritlal Yadav: राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने आज बुधवार (30 जुलाई) को पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान जज के सामने इच्छा मृत्यु की मांग की। कोर्ट में उन्होंने कहा, हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दे दीजिए। मेरे ऊपर लगातार केस दर्ज किए जा रहे हैं और मेरी पैरवी करने वाला कोई नहीं है।

मुझे मर जाने दीजिए- रीतलाल यादव

कोर्ट में पेशी के दौरान रीतलाल यादव काफी भावुक नजर आए। उन्होंने जज से कहा कि, उन्हें बेऊर जेल वापस भेजा जाए क्योंकि भागलपुर जेल में उनका कोई वकील या सहयोगी नहीं है। उन्होंने कहा, अब मैं थक गया हूं, मुझे मर जाने दीजिए।

गौरतलब है कि रीतलाल यादव को हाल ही में पटना की बेऊर जेल से भागलपुर कैंप जेल ट्रांसफर किया गया था। वहां उन्हें T-सेल में रखा गया है, जहां पहले बाहुबली नेता अनंत सिंह को भी रखा गया था। फिलहाल अनंत सिंह बेऊर जेल में बंद हैं।

रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप

बता दें कि रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, जबरन वसूली और बिल्डर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसे लेकर पुलिस और एसटीएफ ने विधायक से जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. इस दौरान उनके ठिकानों से करीब 10.5 लाख रुपये, जमीन हड़पने के 14 दस्तावेज और एग्रीमेंट, 17 चेकबुक और पांच स्टांप, छह पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी बरामद किए थे. मामले में 17 अप्रैल 2025 को रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था.

पुलिस को इस बात की थी आशंका

बाद में जानकारी मिली कि वे जेल में बंद अपने पुराने सहयोगियों से लगातार मिल रहे थे। पटना पुलिस को आशंका हुई कि वे जेल के भीतर से किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इसी कारण 1 मई 2025 को उन्हें बेऊर जेल से भागलपुर कैंप जेल स्थानांतरित कर दिया गया।

अब कोर्ट में उन्होंने न सिर्फ ट्रांसफर वापस लेने की मांग की, बल्कि अपने हालात से परेशान होकर जीवन समाप्त करने की इजाजत भी मांगी है।

ये भी पढ़ें- ‘राजद के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं भाई वीरेंद्र’, विधायक और पंचायत सचिव विवाद पर BJP प्रवक्ता का बड़ा बयान