कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन में नॉर्मलाइजेशन को लेकर जो आंदोलन शुरू हुआ था, उसने अब सियासत मोड ले लिया है. बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज शनिवार (7 दिंसबर) को छात्र राजद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया है.
‘छात्रों के साथ सरकार व्यवहार ठीक नहीं’
पटना के इनकम टैक्स पहुंचे छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश के खिलाफ जमक नारेबाजी की. राजद छात्रों का आरोप है कि, कहीं ना कहीं अभ्यर्थियों के साथ सरकार ठीक नहीं कर रही है, जिस तरह से पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया है. वह पूरी तरह से गलत है.
‘खान सर के कारण चली लाठी’
छात्र राजद की प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने कहा कि, पटना पुलिस ने जिस तरह से बर्बरता पूर्वक अभ्यर्थियों पर लाठी चलाई है. इसकी जांच सरकार को करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि, खान सर और गुरु रहमान वहां पर पहुंचे थे और उन लोगों के कारण ही वह स्थिति बनी थी इसीलिए सरकार को उन लोगों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए.
‘खान सर सरकार के आदमी’
गगन कुमार ने आरोप लगाया कि, खान सर और गुरु रहमान जो हैं, वह सरकार के आदमी हैं. यही कारण है कि उन्हें नहीं गिरफ्तार किया गया, जबकि छात्र नेता दिलीप कुमार की गिरफ्तारी हुई है. हम मांग करेंगे कि दिलीप कुमार को सरकार जल्द से जल्द रिहा करें.
ये भी पढ़ें- ‘स्थानीय विधायक को लगने लगा डर’, प्रख्यात समाजसेवी संजीव मिश्रा ने थामा VIP का दामन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें