प्रमोद कुमार, कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कैमूर की मोहनिया सीट से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है। श्वेता सुमन ने इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार देते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि, साजिशन उनके नामांकन को खारिज कराया गया है।

दरअसल, भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए श्वेता सुमन के नामांकन पर आपत्ति जताई थी। भाजपा का आरोप था कि श्वेता सुमन उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हैं,जबकि बिहार की किसी आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के लिए बिहार का मूल निवासी होना आवश्यक है। आयोग ने इस आपत्ति को स्वीकार करते हुए श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया है।

नामांकन रद्द होने पर श्वेता सुमन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा मोहनियां सीट से राजद को चुनाव लड़ने नहीं देना चाहती तो बिहार में सरकार कैसे आने देगी? अधिकारी पुष्टि नहीं। श्वेता सुमन का कहना है कि, मुझे बिहार से बाहर का होने और जाति बनाने की बात कर रहे है जब कि मैं मोहनियां में 20 साल से रह रही हूं। मेरा नामंकन रद्द करने में भाजपा का पूरा खेल है। मोहनिया से राजद प्रत्याशी का नामंकन रद्द होने की सूचना पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म है।

इस फैसले के बाद मोहनिया सीट पर राजद की चुनावी रणनीति को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कैमूर जिले की मोहनियां सीट पर इस बार RJD ने श्वेता सुमन को टिकट दिया था, जिनका मुकाबला BJP की संगीता देवी से था। हालांकि अब श्वेता सुमन का टिकट कटने से संगीता देवी का रास्ता साफ दिख रहा है। अब उनका मुकाबला जन सुराज की गीता देवी से है। खास बात यह है कि संगीता देवी 2020 के चुनाव में RJD के टिकट पर जीती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने NDA का दामन थाम लिया।

ये भी पढ़ें- दीपावली पर दंगा! नालंदा में पटाखे की चिंगारी से भड़की सांप्रदायिक आग, जमकर पथराव, आधा दर्जन लोग घायल