कुंदन कुमार/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से प्रगति यात्रा शुरू कर दिए हैं और इसको लेकर अब बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बिहार की इन्होंने दुर्गति करके रख दी है, ऐसे में प्रगति यात्रा का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि यह इनका विदाई यात्रा होगा और अगली सरकार तेजस्वी यादव की बनेगी.
‘जनता तेजस्वी यादव के साथ है’
आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार दौरे पर है. लगातार जनता का समर्थन उनको मिल रहा है. इससे स्पष्ट है कि अब जनता तेजस्वी यादव के साथ है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि किस तरह से आम जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग वर्तमान सरकार लगातार कर रही है. इसीलिए बिहार की जनता पाई पाई का हिसाब इस सरकार से लेगी और अगले चुनाव में तेजस्वी यादव को समर्थन देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी इनके साथ 17 महीने सरकार में रहे और लगातार युवाओं को रोजगार देने का काम किया है और जब तेजस्वी यादव इनसे अलग हुए, तो कितने लोगों को इन्होंने रोजगार दिया है, यह भी बिहार की युवक ने देखा है.
‘बेरोजगारी बढ़ रही है’
वहीं, उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जिनके राज में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. महंगाई बढ़ रही है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. वैसे लोग अगर बिहार को प्रगति करने का दावा करते हैं, तो वह गलत है या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा नहीं विदाई यात्रा होगा. यानी अब अगली बार किसी भी हालत में जनता इन्हें मुख्यमंत्री नहीं बन सकती है. जनता पूरी तरह से तेजस्वी यादव के विजन के साथ है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए चलेंगी 22 से अधिक ई-बसें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें