Bihar News: सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की सियासत में एंट्री की चर्चा कई दिनों से चल रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जेडीयू दफ्तर के बाहर लगातार अलग-अलग पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इन सबके बीच आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार के अंदाज में ही तंज कसते हुए उन पर हमला बोला है.

राजद ने सीएम नीतीश पर कसा तंज

दरअसल कल रविवार (16 मार्च) को आरजेडी ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया. पोस्ट में आरजेडी की ओर से लिखा गया कि, “2005 से पहले कोई अपने बेटे के साथ होली खेलता था जी? उ तो हम आए तब ना ई सब हो रहा है. हो रहा है तो हो रहा है. उ सबका बेटा गड़बड़ कर रहा है तब ना हमरा बेटा निशांत आ रहा है, और हां निशांत 49 साल की उम्र में भी अविवाहित है. बियाह करबे ही नहीं करता है. तुम कुछ जानते हो? 2005 से पहले इ सब कहां होता था? अब अच्छे से मेरी एक एक बतवा सुन लीजिए.”

पार्टी में जल्द हो सकती है निशांत की एंट्री

बता दें कि भले निशांत कुमार अभी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन जिस तरह का माहौल देखने को मिल रहा है. ऐसे में जल्द ही इस बात इस खबरों पर मुहर लग सकती है. इसके पीछे के कई कारण हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने तो यहां तक कहा है कि निशांत की जेडीयू में एंट्री हो गई है. आगे चलकर औपचारिकताएं पूरी होंगी. उन्होंने निशांत को योग्य और काबिल बताते हुए कहा कि वे सीएम मटेरियल हैं.

ये भी पढ़ें- PM पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर जदयू नेता नीरज कुमार का बड़ा बयान आया सामने, ट्रंप ने शेयर किया था प्रधानमंत्री का इंटरव्यू