कुंदन कुमार/पटना: बिहार में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी सहित एनडीए में शामिल दलों ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

‘बिहार में एनडीए की सरकार जा रही है’

दरअसल, ‘मिशन 2025’ के लिए मुख्यमंत्री ने भी कमर कस ली है और वो आगामी 15 दिसंबर से ‘महिला संवाद यात्रा’ निकालने वाले हैं. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई. सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर राजद ने तंज कसा है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि झारखंड का चुनाव परिणाम बता रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार जा रही है.

‘यात्रा से कोई फायदा नहीं होगा’


वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार महिला संवाद पर 225 करोड़ रुपया खर्च करेंगे. यह सरकारी पैसे का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कितना भी यात्रा कर ले. जनता अब उनका साथ नहीं देने वाली है. ये इनका अंतिम यात्रा होगा, अब बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को सता सौंपने का मन बना लिया है. इनके यात्रा से कोई फायदा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश