Bihar News: बिहार में इस समय विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी को लेकर लगातार एनडीए के नेता सवाल उठा रहे हैं। वहीं, अब राजद के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी यादव और उनके नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए बड़ा दावा किया है। शिवानंद तिवारी ने कहा है कि, तेजस्वी सत्र को बीच में छोड़कर अपने परिवार के साथ यूरोप की यात्रा पर निकल गए हैं।

‘तेजस्वी में नेतृत्व की क्षमता नहीं’

शिवानंद तिवारी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, तेजस्वी ने मैदान छोड़ दिया है। अगले 5 साल तक विरोधी दल के नेता की भूमिका निभाने की क्षमता उनमें नहीं है।

तिवारी ने बताया कि, जब राज्यपाल का अभिभाषण हो रहा था, तब तेजस्वी सदन में नहीं थे। उस वक्त कहा गया कि वे दिल्ली गए हैं, जहां उनकी पत्नी और बच्ची पहले ही जा चुके थे। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि वे परिवार के साथ यूरोप घूमने निकल गए हैं।

RSS का सपना हो रहा पूरा- तिवारी

शिवानंद तिवारी ने बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि, राज्य में विरोध की राजनीति का पूरा मैदान खाली पड़ा है। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार 5 साल सीएम रहेंगे, यह भी संदेह है। बिहार पर अपना झंडा फहराने का आरएसएस (RSS) का सपना पूरा होता दिख रहा है। इसके लिए जवाबदेह कौन है? केवल जदयू को जिम्मेदार नहीं माना जा सकता।

दो दिन से सदन में गायब हैं तेजस्वी

गौरतलब है कि बिहार चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत के बाद 1 दिसंबर से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जो कल यानी की 5 दिसंबर तक चलने वाला है। तेजस्वी यादव पहले दिन विधायकों के शपथ ग्रहण और दूसरे दिन स्पीकर के चुनाव में मौजूद थे। उन्हें औपचारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष भी घोषित किया गया, इसके बाद वह विधानसभा में नहीं दिखें, जिसे लेकर एनडीए के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं। वहीं, पार्टी के ही दिगग्ज नेता शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी के नेतृत्व पर ही सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है।

ये भी पढ़ें- ‘प्रधानमंत्री को सलाम करता हूं’, जानें सदन में ऐसा क्यों बोलें CM नीतीश, विपक्ष से कहा- अब तुम लोगों के साथ नहीं जाऊंगा