कुंदन कुमार, पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव आने वाले 11 जून 2025 को 78 साल के हो जाएंगे. लालू यादव का जन्मदिन राजद सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगी. बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, दिनांक 11 जून, 2025 को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी का 78वां जन्मदिन सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

विभिन्न कार्यक्रमों को होगा आयोजन


रणविजय साहू ने बताया कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर बिहार के सभी जिलों में लालू यादव के जन्मदिन के अवसर पर राजद नेता और कार्यकर्ता दलित, वंचित समाज के गांवों एवं टोलों में गरीबों को भोजन कराने, गरीब बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण करने तथा वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित करेंगे.

सुबह 11 बजे से शाम 5 बचे तक होगा कार्यक्रम

इस संबंध में प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि, इसके लिए सभी जिला अध्यक्षों और जिला प्रधान महासचिवों को इस आशय का दिशा निर्देश दिया गया है कि लालू यादव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक वंचित ,शोषित और दलित समाज के गांव-टोला में जाकर उनके विचारों के साथ-साथ उनके बीच भोजन का कार्यक्रम करने के साथ-साथ ,गरीब वर्ग के बच्चों को पठान-पाठन की सामग्री का वितरण करने के साथ उनके विचार को आगे बढ़ाना है.

उन्होंने कहा कि, समाज में आगे बढ़ना है तो बच्चों को पढ़ाना होगा. साथ ही साथ पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्य भी जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता करेंगे. इस तरह के कार्यक्रमों में पार्टी के नेताओं के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘𝐖𝐀𝐑𝐍𝐈𝐍𝐆-अपने जानमाल की रक्षा स्वयं करें’, तेजस्वी का NDA सरकार पर बड़ा हमला, कहा- बिहार में अपराधी कहीं भी, कभी भी….