कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: जातीय गणना के बाद बिहार सरकार नेआरक्षण सीमा को बढ़ाया था. हालांकि सरकार के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है. वहीं, अब राष्ट्रीय जनता दल बढ़े हुए आरक्षण के दायरे को फिर से लागू करने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल पूरे प्रदेश में प्रखंड मुख्यालय तक कल धरना का आयोजन किया है.

धरने में शामिल होंगे तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य कार्यालय वीरचंद पटेल पथ में कल धरना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. इसकी तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है. पूरे बिहार में आरक्षण के बढ़े हुए दायरे को फिर से लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल प्रदर्शन करेगा और लोगों को यह संदेश देने की कोशिश करेगा कि नीतीश सरकार जातीय गणना के बाद जो आरक्षण का दायरा, जो बिहार में बढ़ाया गया था. निश्चित तौर पर उसे लागू नहीं कर रही है, जो की पूरी तरह से गलत है.

ये भी पढ़ें- Gaya Bomb Blast: हादसा या साजिश?, जांच के दौरान मिला तीसरा बम, दो बच्चों की हालत गंभीर

65% तक बढ़ाया था आरक्षण

बता दें कि जातीय गणना के बाद राज्य में नीतीश सरकार ने एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण की सीमा को 65% तक बढ़ाया गया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल उसे पर लोग रोक लगा दिया है. विपक्षी पार्टियों का मानना है कि नीतीश कुमार जानबूझकर ऐसी स्थिति लाए हैं और यही कारण है कि आरक्षण का जो सीमा है वह बिहार में नहीं बढ़ पा रहा है.

ये भी पढ़ें- –‘मैं हूं अंधा सुशासन बाबू’, आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक ने नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला