Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी माहौल और गरमा गया है। नवादा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक विभा देवी के पति राजबल्लभ यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कथित तौर पर तेजस्वी प्रसाद यादव की पत्नी और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
महिलाओं ने फूंका राजबल्लभ यादव का पुतला
वीडियो सामने आने के बाद नवादा के सद्भावना चौक पर RJD की महिला कार्यकर्ता भड़क उठीं। उन्होंने राजबल्लभ यादव का पुतला फूंकते हुए राजबल्लभ यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए।
RJD की जिला अध्यक्ष रेणु सिंह ने कहा, “राजबल्लभ यादव की घटिया सोच और उनकी टिप्पणी न केवल लालू परिवार, बल्कि पूरे महिला समाज का अपमान है। नवरात्र जैसे पावन पर्व से पहले इस तरह की बातें हमारी संस्कृति और नारी शक्ति का अपमान हैं। उन्होंने कहा कि, यादव के घर में भी बहू-बेटियां हैं, फिर भी उन्होंने इस तरह की निंदनीय भाषा का इस्तेमाल किया, जो उनकी मानसिकता को दिखाता है।
बीजेपी और आरएसएस पर आरोप
RJD कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राजबल्लभ यादव ने बीजेपी और एनडीए के इशारे पर लालू परिवार और तेजस्वी यादव की पत्नी को निशाना बनाया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह “महिला विरोधी मानसिकता” है, जो पहले भी सोनिया गांधी को अपमानित करने वाली टिप्पणियों में दिख चुकी है।
माफी मांगने तक जारी रहेगा विरोध
बता दें कि राजबल्लभ यादव पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं। वह बलात्कार मामले में जेल जा चुके हैं। अब उनकी इस नई टिप्पणी ने न सिर्फ RJD के भीतर, बल्कि पूरे बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। महिला कार्यकर्ताओं ने साफ कहा है कि जब तक यादव सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने महिलाओं का अपमान किया तो उसका यही हाल होगा।
तेजस्वी की पत्नी को बताया जर्सी गाय
दरअसल नवादा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता राजबल्लभ यादव ने रविवार को एक जनसभा के दौरान राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी को लेकर आपत्तिनजक टिप्पणी की थी। सभा में बोलते हुए राजबल्लभ यादव ने कहा कि वोट लेने के लिए तेजस्वी यादव जाति की बात करते हैं, लेकिन शादी तो किसी और जाति में की, हरियाणा-पंजाब से जर्सी गाय लाए हैं।
यह विवाद विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर रहा है, जिसका असर चुनावी समीकरणों पर भी पड़ सकता है। गौरतलब है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अभी भी गरमाया हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें