कुंदन कुमार, पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना की। इस दौरान लालू यादव के जल्द सेहतमंद होने की कामना की गई। राजद के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को राजधानी के सिटी इलाके के अगमकुआं स्थित मां शीतला मंदिर में हवन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान इन सभी ने अपने अपने हाथों में लालू प्रसाद की तस्वीरों को थाम रखा था। इससे पहले बुधवार को हाजीपुर में भी राजद के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद के शीघ्र स्वास्थ्य होने के लिए पूजा अर्चना किया था।
कल अचानक खराब हो गई थी तबीयत
गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत कल बुधवार को अचानक खराब हो गयी थी। जिसके बाद राज्य के राजनीतिक हलकों में हडकंप मच गया था। लालू प्रसाद को पहले राजधानी के ही पारस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। जिसके बाद वहां पर प्रारंभिक उपचार हुआ। बुधवार की शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो के सेहत के बारे में मीडिया को बताया। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद का बीपी लो हो गया था।
दिल्ली एम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट
पारस हॉस्पिटल में प्रारंभिक उपचार के बाद लालू प्रसाद बुधवार को ही सात बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके साथ पूर्व सीएम और उनकी पत्नी राबडी देवी भी दिल्ली गयी। दिल्ली पहुंचने के बाद बुधवार की ही देर रात लालू प्रसाद को एम्स दिल्ली के क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट किया गया। लालू प्रसाद का तीन साल पहले ही सिंगापुर में किडनी का प्रत्यारोपण किया गया था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही उनको अपनी किडनी दी थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक