कुंदन कुमार/पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में कल लालू यादव से ईडी ने पूछताछ किया है और आज पटना की सड़कों पर राजद के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है कि ‘ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है’. इस पोस्टर में लालू यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर भी लगी हुई है.  

चर्चा में है यह तस्वीर 

दरअसल, लालू यादव की तस्वीर के चारों तरफ ईडी, सीबीआई, आरएसएस, मोदी भक्त को लटकते हुए दिखाया गया है. पोस्टर में लालू यादव को खड़ा दिखाते हुए लिखा गया है कि लालू झुकने वाले नहीं है, चाहे वह ईडी का भय दिखाए, सीबीआई का भय दिखाए, भक्त कुछ कर लें. वहीं, पटना के सड़कों पर लगे यह तस्वीर चर्चा में है. 

ईडी ने की थी पूछताछ 

बता दें कि कल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सम्मन जारी करके बुलाया गया था. जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ईडी कार्यालय गए थे, जहां लालू प्रसाद यादव से ईडी ने लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर पूछताछ की थी. वहीं, उससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से 4 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई थी.  

ये भी पढ़ें- Bihar News: सुनीता विलियम के सम्मान में बनाई मिथिला पेंटिंग, चर्चा में है यह कलाकार