रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार के छत्तीसगढ़ दौरे में कांग्रेस से बर्खास्त और निलंबित दो विधायक अमित जोगी और आरके राय को नहीं बुलाया है. जबकि पार्टी ने निर्दलीय विधायक डॉ विमल चोपड़ा, और बीएसपी विधायक केशव चंद्रा को न्यौता दिया है.

मीरा कुमार 12 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट मांगने रायपुर आ रही हैं.  आमंत्रण पत्र नेता प्रतिपक्ष की ओर से भेजा गया है. इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञानेश शर्मा ने दी है.