कुंदन कुमार, पटना। जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान बीजेपी के बड़े नेताओं पर लगातार कई बड़े और गंभीर आरोप लगा रहे हैं। प्रशांत किशोर के आरोपों के बाद अब बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पीके द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर बीजेपी नेताओं से स्पष्टीकरण देने की मांग की है।
नेताओं को देना चाहिए स्पष्टीकरण- आरके सिंह
आरके सिंह ने कहा है कि, प्रशांत किशोर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर मेडिकल कॉलेज को लेकर जो आरोप लगाए हैं, उसे लेकर उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर जो आरोप लगाए हैं, सामने आकर उन्हें जवाब देना चाहिए साथ ही मंगल पांडे जो स्वास्थ्य मंत्री है उन पर प्रशांत किशोर ने जो आरोप लगाया है, सामने आकर उसका जवाब देना चाहिए।
सामने आकर जवाब क्यों नहीं देते…?
आरके सिंह ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि, अगर यह लोग पाक-साफ है तो फिर वह सामने आकर जवाब क्यों नहीं देते हैं।आरके सिंह ने कहा कि राजनीति में जहां कहीं भी आरोप लगता है, अगर आप गलत है तो सामने वालों को तुरंत जवाब देना चाहिए। बेबाक अंदाज में आरके सिंह ने स्पष्ट रूप से अपनी बातें रखी और कहा कि प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी जड़ियों के जिन-जिन नेताओं पर जो आरोप लगाए हैं सामने आकर उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए और अगर आप गलत नहीं है तो निश्चित तौर पर मानहानि का मुकदमा तक उन्हें करना चाहिए।
बीजेपी में खड़ा सकता है सियासी तूफान
वहीं आरके सिंह ने पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि, भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ी पार्टी है और इस पार्टी में अगर किसी पर कोई बड़ा आरोप लगता है, तो हम समझते हैं कि उन्हें निश्चित तौर पर इसका जवाब देना चाहिए। बता दें कि आरके सिंह पूर्व सांसद भी रह चुके हैं साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। ऐसे समय में उनका बयान पार्टी के अंदर तूफान खड़ा कर सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में बीजेपी के बिहार के नेता क्या कुछ जवाब देते हैं?
ये भी पढ़ें- ‘सिर्फ सत्ता के भूखे हैं तेजस्वी यादव’, मंत्री श्रवण कुमार का राजद नेता पर बड़ा हमला, कहा- ऐसे नेताओं को…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें