शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से आरकेडीएफ ग्रुप पर राजस्थान पुलिस की कार्रवाई से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आरकेडीएफ ग्रुप के सत्य साईं कॉलेज में फर्जी डिग्रियां बनाई गई थी। यहां बनी फर्जी डिग्रियों का इस्तेमाल राजस्थान में सरकारी भर्ती में की गई थी। भर्ती के लिए बैक डेट में 67 अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्रियां बनवाई थी। मामले में राजस्थान की स्पेशल पुलिस टीम की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी है।

सत्य साईं यूनिवर्सिटी में छापाः राजस्थान शिक्षा विभाग की टीम पहुंची, PTI भर्ती में 67 अभ्यर्थियों की फर्जी डिग्री

फर्जी डिग्री 2 से 3 लाख रुपए में बेची गई

दरअसल राजस्थान पीटीआई भर्ती में साल 2020 में धांधली हुई थी। जांच में पाया गया कि अभ्यर्थी कभी भोपाल पढ़ने नहीं आए लेकिन डिग्री उनके पास थी। फर्जी डिग्री 2 से 3 लाख रुपए में बेची गई थी।

साल 2013 से 2022 के बीच किया फर्जीवाड़ा

राजस्थान पुलिस की जांच में यूनिवर्सिटी के आधिकारिक रिकॉर्ड और जांच में मिले दस्तावेजों में भारी विसंगतियां मिली है। फर्जीवाड़ा साल 2013 से साल 2022 के बीच किया गया है। जांच में पुलिस महत्वपूर्ण दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड को खंगाल रही है जिनके जरिए मार्कशीट और डिग्री जारी किए जाने का अंदेशा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H