बुलंदशहर. राष्ट्रीय लोकदल के नेता अमित चौधरी की मौत हो गई है. मौत से पहले उनके जमीन पर गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत होने की आशंका जताई है. इधर अमित की मौत से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है.

जानकारी के मुताबिक रोज की तरह अमित 20 मार्च की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसके बाद वे हबीबपुर में अपने मामा के प्लॉट पर पहुंचे थे और रास्ते में खड़े हो गए थे. इसी दौरान उनको चक्कर आया और वह गिर गए. बताया जा रहा है कि मौत से पहले अमित के सीने में हल्की चुभन महसूस हुई. इससे पहले दिल और छाती को लेकर कोई शिकायत नहीं थी. लोगों का कहना है कि अमित को कोई बीमारी नहीं थी. इसके बाद भी 28 साल के अमित की मौत ने लोगों को सोच में डाल दिया है.
इसे भी पढे़ं : हाइवे पर मौत का कोहरामः सेब से भरा ट्रक सवारियों से भरे वाहन पर पलटा, खूनी मंजर देख सहम उठे लोग

कुछ दिन पहले तय हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक अमित की हाल ही में शादी तय हुई थी. घर में ऐसी कोई टेंशन नहीं थी. बता दें कि पार्टी में अमित की अच्छी पकड़ थी. वे राष्ट्रीय लोकदल खुर्जा के सचिव थे. उनकी गिनती जयंत चौधरी के करीबियों में होती थी. रालोद के कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता बढ़चढ़कर होती थी. उनके निधन से खुर्जा के रालोद नेताओं में शोक की लहर है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें