लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसे लेकर सियासी बिसात बिछाने लगी है। कल आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हो सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरएलडी 10 में से 3 सीटों की डिमांड कर रही है। गुरुवार को होने वाली इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
लोकसभा चुनाव 2024 मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए यह उपचुनाव अग्निपरीक्षा है। एक ओर जहां BJP के सामने बेहतर प्रदर्शन कर संगठन को लोकसभा इलेक्शन में हुए नुकसान की हताशा से उबारने की बड़ी चुनौती है तो वहीं दूसरी तरफ सीटों के समीकरण उतने ही जटिल हैं।
दरअसल, आरएलडी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी कल गुरुवार को राजधानी लखनऊ पहुंच रहे हैं। जहां वे विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करेंगे। जयंत चौधरी CM योगी के साथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंथन कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि RLD प्रमुख जयंत 10 में से तीन सीटों की मांग कर रहे हैं।
UP की इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, फूलपुर, खैर और गाजियाबाद सीट भाजपा विधायक के इस्तीफे से खाली हुई है। मीरजापुर की मझवां सीट से निषाद पार्टी के विधायक अब BJP से सांसद बन चुके हैं, जिस वजह से उपचुनाव होना है। मीरापुर सीट आरएलडी के चंदन चौहान के इस्तीफा देने से खाली हुई है। इसीलिए निषाद पार्टी और आरएलडी अपनी-अपनी रिक्त हुई सीटों से चुनाव लड़ने की तैयारी में है, जिस पर फैसला बीजेपी के साथ बैठक में होना है।
वहीं अयोध्या की मिल्कीपुर, मैनपुरी की करहल, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मुरादाबाद की कुंदरकी और कानपुर की सीसामऊ समाजवादी पार्टी ने 2022 चुनाव में जीती थी। सपा अपनी सभी 5 सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ-साथ एनडीए कोटे की खाली हुई सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है, लेकिन कांग्रेस मीरापुर, मझवां और खैर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक