मेरठ. RLD ने आगामी पंचायत चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. हर जनपद में 5 सदस्यीय समिति बनेगी जो प्रत्याशी का चयन करेगी. डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि पंचायत चुनाव से विधानसभा की नींव मजबूत होगी. पार्टी का कहना है कि वफादार कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा. पार्टी का कहना है कि रालोद पंचायत चुनाव को आंदोलन की तरह लड़ेगी.
अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा शुक्रवार को मेरठ में पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने एक बैठक में की. मेरठ में आयोजित चुनाव समिति की बैठक को कुलदीप उज्जवल ने कहा कि पंचायत का चुनाव गांव का चुनाव है, गांव के लोग इसमें वोट डालते हैं. हमारी पार्टी गांव में जमीनी स्तर तक जुड़ी हुई है, उसी पर हम काम करते हैं और उसी के दम पर हम पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयारी में है.
इसे भी पढ़ें : रामभद्राचार्य के बयान पर एसटी हसन का पलटवार, कहा- ऐसा बयान नहीं देंगे तो इनकी दुकान कैसे चलेगी
कुलदीप ने कहा कि पूरी तैयारी हो चुकी, मेरठ में हमारी बैठक थी जो हमारी क्षेत्रीय स्तर की बैठक थी. हमारा क्षेत्र ये दो मंडलों का क्षेत्र है, हमारा गठबंधन है, हम एनडीए के पार्ट हैं वो विधानसभा स्तर पर, लोकसभा स्तर पर हमारा गठबंधन है लेकिन यह क्षेत्रीय स्तर का चुनाव है, पंचायत का चुनाव है. इसे हम लोग जो है अपने संगठन के दम पर, अपने कार्यकर्ता के दम पर लड़ने का काम करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें