कुंदन कुमार/पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा का चौथे चरण की बिहार यात्रा 14 नवंबर को बेगूसराय से प्रारंभ होगी. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा बिहार के कई जिलों से गुजरेंगे और उक्त जिलों में पार्टी के पदाधिकारियों एवं नेताओं के साथ वार्ता भी करेंगे. 

जनसभा को करेंगे संबोधित 

दरअसल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा 14 नवंबर को बेगुसराय एवं खगड़िया, 15 नवंबर को कटिहार एवं पुर्णिया, 16 नवंबर को मधेपुरा एवं सहरसा, 17 नवंबर को समस्तीपुर में आगमन एवं रात्रि विश्राम दिनांक 18 को बिहार यात्रा के दौरान समस्तीपुर जिला इकाई के द्वारा निर्धारित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पटना वापसी करेंगे. 

पार्टी के पदाधिकारियों एवं नेताओं से करेंगे बात

बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा के साथ बिहार यात्रा के चौथे चरण में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी साथ रहेंगे, उक्त जिलों में पार्टी के पदाधिकारियों एवं नेताओं के साथ वार्ता भी करेंगे. वहीं, इस आशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता ई० हेमन्त कुमार ने दी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में धांधली, CM सोलर लाइट योजना में करोड़ों खर्च के बाद भी वार्डों में अंधेरा 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
  • खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें