योगेश यादव, बगीचा. जिले के बगीचा विकासखंड मे पहले ही स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे है. इसके बावजूद विभाग के अधिकारी अपने करीबियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने और उन्हें उपकृत करने के लिए व्यवस्था की बिगाड़ने में लगे हुए हैं. ऐसा ही मामला आरएमए दीपक तिवारी का है, जिनकी एक नहीं बल्कि तीन-तीन स्वास्थ्य केंद्रों में ड्यूडी लगा दी गई है, लेकिन शिकायत है कि वे एक जगह भी सही तरीके से काम को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं.
आरएमए दीपक तिवारी की पोस्टिंग मैनी के अलावा सरडीह और बगडोल केंद्र में भी लगाई गई है. सप्ताह मे दो दिन दीपक तिवारी मैनी, दो दिन सरडीह और दो दिन बगडोल मे अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हैं. इस दौरान आरएमए दीपक तिवारी तीनों मे से किसी भी स्थान पर अपनी ड्यूटी को सही तरीक़े से नहीं कर रहे हैं. इसका खामियाजा स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ता है, जिन्हें उपचार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. वहीं दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए आफत आ जाती है. इन केंद्रों में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी जैसे-तैसे मरहम-पट्टी कर बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर देते हैं.
ऐसा नहीं है कि आरएमए दीपक तिवारी की इस कार्यशैली से आला अधिकारी अवगत नहीं है, लेकिन बताया जाता है कि पति होने की वजह से ही बीपीएम अर्चना तिवारी ने ही तीन केंद्रों में ड्यूटी लगाई है, और लापरवाही पर नरमी बरत रही हैं. यहां तक हेडक्वार्टर में नहीं रहने के बावजूद दीपक तिवारी को भुगतान किया जा रहा है. बीपीएम के इस रवैये से क्षेत्र के अन्य आरएमए मे भारी आक्रोश देखा जा रहा है. जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी इस गंभीर मामले मे कोई कारवाई नहीं होने से कहीं न कहीं दाल में काला नजर आ रहा है. जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा जल्द ही इस मामले मे कारवाई नहीं की गई तो अन्य कर्मचारियों इसकी शिकायत और जांच के लिए राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विभाग में करने की तैयारी की जा रही है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=t6a5hWgZ7oQ[/embedyt]