लक्ष्मीकांत बंसोड़ डौंडी। बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के डेम साइड पर एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में बाइक सवार पिता–पुत्र की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. तक पिता-पुत्र डोंडी के धुर्वा टोला के रहने वाले बताए जा रह हैं. ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया है.

मृतक पिता-पुत्र दल्लीराजहरा कुछ काम से गए हुए थे. वापस काम पूरा कर अपने गांव धुर्वाटोला आते वक्त ट्रक क्रमांक cg o4lp 6422 की अचानक चपेट में आ गए. जिससे गंभीर हालत में दोनों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी .

वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने चौराहा पड़ाव चौक के पास ट्रक को पकड़ा है. लेकिन वाहन चालक गाड़ी को छोड़ मौके से फरार हो गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.