अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा/विदिशा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन इन हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे है। ताजा मामला गंजबासौदा से सामने आया है। जहां त्योंदा रोड पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मणप्पुरम गोल्ड लोन घोटाला, अब कैशियर और ऑडिटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, कल शाम को एक ही बाइक पर सवार चार व्यक्ति त्योंदा रोड से गुजर रहे थे। तभी पीछे से आ रही अन्य बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे हुई दुर्घटना में बाइक पर सवार 50 वर्षीय रतिराम अहिरवार निवासी नामाखेड़ी कोटरा की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।
जिनमें बृजेश अहिरवार, रामगोपाल अहिरवार और प्रदीप अहिरवार को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। परिवार के सदस्य ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, चारों व्यक्ति बासौदा से उदयपुर की ओर जा रहे थे। तीन घायलों में से रामगोपाल और बृजेश की हालत नाजुक बनी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक