सुनील पासवान बलरामपुर। जिले के राजपुर में आज एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. एक तेज रफतार स्कार्पियो वाहन के पलटने से मां- बेटे की मौंके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं स्कार्पियो वाहन में सवार 6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. हादसा एनएच 343 मुख्य मार्ग में राजपुर के पास हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मां बेटे के शव को गाडी से बाहर निकाला और पीएम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.
इस हादसे के बाद परिजनों का जहां रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है. पुलिस ने बताया की मृतिका रीमा श्रीवास्तव अपने बेटे समर और परिवार के साथ भतीजी की शादी में ग्राम बघिमा से आई हुई थी. भतीजी की शादी उसने ही करवाई और उसे विदा करने के बाद वह घर लौट रही थी तभी शराब के नशे में धुत्त चालक की लापरवाही से ये हादसा हो गया. और 4 साल के समर और 25 साल के रीमा की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना अस्थ पर मौजूद ग्रमीणों ने बताया की गाड़ी काफी तेज रफ्थार में थी और पलटते-पलटते वह बजाज शो रुम के शटर से जाकर टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी की रीमा की मौके पर ही मौत हो गई और मृत होने के बाद भी उसने अपने कलेजे के टुकडे को अपने से चिपकाकर रखा हुआ था.
स्थानिय लोगों ने बच्चे को उससे अलग किया और जब तक उसे अस्पताल लेकर जाते बच्चे ने भी दम तोड दिया. दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो वाहन झारखंड की बताई जा रही है. पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरु कर दी है. वाहन में चालक को मिलाकर कुल 8 लोग गाड़ी में सवार थे.