Road Accident: सोशल मीडिया पर एक स्टंट रील में यह कहते हुए दिख रहा है कि “मौत का भी ऐतबार है,” लेकिन सच यह है कि टोंक में एक युवा सोशल मीडिया इन्फ्लूसर की सड़क हादसे में जान चली गई.
जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय भागचंद बैरागी, जो कि बाइक चलाकर तेज रफ्तार में स्टंट रील्स बनाता था, जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर का शिकार हो गया. भागचंद की मौके पर ही मौत हो गई. उसके इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हजारों फॉलोअर्स थे, जो उसकी रील्स का आनंद लेते थे.
महेंदवास थाना क्षेत्र में टोल के पास हुए इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को सआदत अस्पताल पहुंचाया. जैसे ही परिवार को जानकारी मिली, वे मोर्चरी पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने साथ ले गए.
मेंहदवास थाने के हेड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण ने बताया कि राष्ट्रीय हाईवे 52 पर उस्मानपुरा कट के पास एक ट्रक ने भागचंद की बाइक को टक्कर मारी. घटना के बाद परिजन और ग्रामीण उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों के अनुसार, भागचंद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था और अक्सर रील्स बनाता था. इस घटना ने न केवल उसके परिवार को बल्कि उसके फॉलोअर्स को भी गहरा सदमा दिया है. (Road Accident)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें