Khalikot Road Accident: गंजम. ओडिशा के गंजम में खलीकोट इलाके में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग-16 (NH-16) पर लंगलेश्वर के पास बालुंकेश्वर नामक यात्री बस पीछे से एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, बस भुवनेश्वर की ओर आ रही थी तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस तेजी से चल रहे ट्रक में पीछे से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक, कंडक्टर और हेल्पर मौके से फरार हो गए.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायलों को खलीकोट अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है.जो यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद विशेष बस से उनके गंतव्य तक रवाना किया गया. हादसे के बाद से इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस ट्रक चालक और अन्य जिम्मेदारों की तलाश में जुटी है (Odisha Road Accident).
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें