कानपुर। शहर से दूर कानपुर देहात के गांव मंगलपुर के करीब एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमे बस पलटकर नहर में जा गिरी इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी है. वहीँ 8 लोग गंभीर रूप से घायल है.
इस दौरान गांव के युवाओं ने साहस दिखाते हुए बस के ऊपर चढ़कर लोगों की मदद की और लोगों को सकुशल बाहर निकाला। हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जिसकी शिनाख्त दिबियापुर निवासी आसमां बेगम के रूप में हुई है.
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। घटनास्थल पर क्रेन के साथ पुलिसकर्मी पहुंचे, जिसके बाद बस को नहर से बाहर निकलवा लिया गया।