Road Accident. अलीगढ़ रोड पर रूहेरी के निकट रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दंपति और उनका बेटा घायल हो गए. गंभीर अवस्था में घायल पिता को आगरा रेफर कर दिया. रविवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं पत्नी और बेटे गंभीर रूप से घायल हैं.

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के कस्बा छर्रा निवासी 40 वर्षीय फौरन सिंह शनिवार की देर शाम अपनी बाइक से किसी काम से सहपऊ क्षेत्र के मानिकपुर आ रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी उमेश देवी व पुत्र गोपाल भी बाइक पर था. जैसे वह अलीगढ़ रोड पर रूहेरी के निकट पहुंचे, वैसे ही रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों घायल हो गए. मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : डंपर ने पिकअप को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 9 की हालत गंभीर, मची चीख-पुकार

तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. वहां फौरन सिंह की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया. आगरा के निजी अस्पताल में उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों में कोहराम मच गया. मां और बेटे की हालत में सुधार होने पर चिकित्सक ने दोनों को घर भेज दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक