नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश में आज दो सड़क दुर्घटनाएं हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पहली बस पलटने की है जहां दो दर्जन यात्री घायल हो गए, वहीं दूसरी घटना में चलते ट्रक का पहिया निकल गया और बीच सड़क धू-धूकर जल गया।
जानकारी के अनुसार रीवा ग्वालियर हाइवे पर यात्री बस पलट गई जिससे दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

बताया जाता है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ। खड़ी बस में हैंड ब्रेक नहीं लगाने के चलते बस खाई में जा गिरी। घटना के बाद ड्राइवर और बस स्टाफ मौके से फरार हो गए। कुछ घायलों का पन्ना जिला चिकित्सालय और कुछ का छत्तरपुर जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार जारी है।

अजयारविंद नामदेव, शहड़ोल। जिले में चलते ट्रक के पहिए में अचानक आग लग गई। आग लगा पहिया ट्रक से बाहर निकल सड़क पर धू-धू कर जल गया। बीच सड़क पहिए को जलते देख लोग सन्न रह गए। इस हादसे में चालक और परिचालक बाल बाल बच गए। हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

बताया जाता है कि ट्रक के पहिया की बेरिंग खराब होने से पहिया में आग लग गई। आग लगने के बाद पहिया ट्रक से निकलकर बाहर आ गया। ट्रक चचाई अनूपपुर से राखड़ लोड कर सीमेंट फैक्ट्री सतना जा रहा था, तभी गोहपारू थाना क्षेत्र में यह हादसा हो गया।