Road Accident. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रात 12 बजे भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. हापुड़ से मुरादाबाद जाते समय अल्लाबख्शपुर गांव के पास अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई.
हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हुई. मरने वाले सभी लोग लोनी के निवासी है. यहां अनुपम, अंकित, जीतू, शंकर, संदीप और एक अज्ञात की मौत की बात सामने आई है. सचिन पुत्र राम किशन निवासी डालू हेड़ा जिला मेरठ को रेफर किया गया है. अफरातफरी के बीच देर रात तक मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा था. मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है. हादसे के बाद भयभीत चालक और क्लीनर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें – Crime News : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया कत्ल, फिर करंट लगने से मौत होने का रचा नाटक
आधी रात हुए दर्दनाक हादसे के बाद हर तरफ बेहद दर्दनाक मंजर था. हादसे की जगह सड़क खून से लाल हो चुकी थी. हादसे के बाद कोहराम मच गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक