कुशीनगर. नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया मार्ग पर टैक्टर-ट्राली और कार की टक्कर में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. उनके बेटे और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सोमवार की देर रात हुई.
जानकारी के अनुसार जटहा थाना क्षेत्र के ग्राम पखनहा निवासी हरिलाल गुप्ता की पत्नी जावित्री देवी अपने बेटे कन्हैया लाल के साथ कार से गोरखपुर उपचार कराने गई थीं. रात में करीब 10 बजे तीनों लोग कार से घर लौट रहे थे. नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग के सिरसिया-कोटवा मोड़ के पास कार लेकर चालक पहुंचा. तभी कोटवा की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से आमने-सामने की टक्कर हो गई. दुर्घटना में जावित्री देवी, उनके बेटे कन्हैया लाल और चालक राधाकिशुन कार के भीतर फंस गए.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : ट्रेलर से टकराई बस, हादसे में 2 की मौत, 10 घायल
राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से कार में फंसे मां, बेटे और चालक को बाहर निकालकर सीएचसी कोटवा भिजवाया. वहां हालत गंभीर बताकर डॉक्टर ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. महिला के बेटे कन्हैयालाल और उनके चालक राधाकिशुन का उपचार चल रहा है.