रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य उड़ीसा के कोटपाड़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई है.

मृतकों में सभी महिलाएं हैं, जबकि 30 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं, कोटपाढ़ के थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी ग्रामीण बस्तर के कलचा ग्राम के निवासी हैं. ओडिशा के एक गांव में दशगात्र में शामिल होने के बाद देर रात पिकअप वाहन में वापस लौट रहे थे.

देखे वीडियो

इसी दौरान रामधन गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन सीधे पेड़ से जा टकराई और अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जबकि वाहन में सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.  जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए है.

घटना के बाद देर रात बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने घटना स्थल के लिए तहसीदार और एसडीएम को भेज दिया था. वहीं सोमवार सुबह जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन बस्तर के कलचा गांव पहुंचे जहां वे मृतक परिवार के दुख में शामिल हुए और शोक व्यक्त किया.