मनोज यादव, कोरबा। जिले में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से सड़क हादसों का दौर जारी है. बीते 24 घण्टे में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हैं.

पहली घटना हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम डिडौलभांठा मिडिल स्कूल के पास हुई, जहां आमने-सामने से आ रही बाइक में जोरदार भिड़ंत हो जाने से देवरभांठा निवासी 21 वर्षीय त्रिलोकदास गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं उनके साथ बाइक में सवार आनंद दास और श्याम लाल के साथ दूसरी बाइक का चालक भी घायल हो गया. मृतक त्रिलोक महंत, आनंद दास और श्याम लाल तीनों एक ही गांव देवरभांठा के रहने वाले हैं, जो काम करने स्याहैमुड़ी आ रहे थे, तब यह घटना घटी.

दूसरी घटना कटघोरा में तानाखार बाजार के पास हुई, जिसमें अज्ञात ट्रेलर ने बाइक क्रमांक CG 12 AX 2531 को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहूं दूसरे घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए कटघोरा अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है. लोगों से सूचना के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि इसके पहले रक्षाबंधन के दिन पत्नी के साथ ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसके बाद दीपका निवासी एसईसीएल कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.