नई दिल्ली। दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सिंधु बार्डर के पास एक दुखद सड़क हादसे में पावर लिफ्टिंग के 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर है जिसमें वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव भी शामिल हैं
हादसा तड़के 4 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है. सक्षम यादव अपने अन्य 5 खिलाड़ी साथियों के साथ स्विफ्ट कार में दिल्ली से पानीपत की ओर जा रहे थे. बताया जा रहा है गाड़ी पहले डिवाइडर से फिर खंभे से कार जा टकराई. हादसे के बाद सभी को गाड़ी से बाहर निकाला गया और उऩ्हें नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने चारों खिलाड़ियों को मृत घोषित कर दिया.
वहीं हादसे में घायल दो अन्य खिलाड़ियों सक्षम यादव व बाली की हालत को गंभीर देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें रेफर मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है. हादसे में जिनकी मौत हुई है उनकी शिनाख्त हरीश, टिंकू और सूरज के रुप में हुई है वहीं 1 अन्य की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.
सक्षम यादव ने 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडिया के लिए गोल्ड जीता था. वे दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले हैं वहीं बाकी खिलाड़ी दिल्ली के तिमारपुर के रहने वाले हैं. आज सभी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.