Road Accident. यूपी के कन्नौज में आज बड़ा हादसा हो गया. गोरखपुर से दिल्ली की तरफ जा रही यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 32 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा बस ड्रावइवर को झपकी आने की वजह से हुआ है.

जानकारी के अनुसार गोरखपुर से दिल्ली जाते समय ठठिया के 208 किमी प्वाइंट पर पिपरौली गांव के पास बस हादसे की शिकार हो गई. चालक को नींद आने से बस डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड में चल रहे ट्रक में सामने से टकरा गई. इससे बस सवार यात्रियों समेत ट्रक चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें – सड़क हादसा : बस ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, मासूम समेत तीन घायल

घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है. जहां चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. करीब 32 घायलों का इलाज चल रहा है. मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक