अमित शर्मा,श्योपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। वाहन चालक शराब के नशे में मौत की रफ्तार से वाहन चलते हैं जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाए हो रही है। ऐसा ही एक मामला समाने आया है जिसमें शराब के नशे में धुत चालक ने सब्जी बेचने वाले दंपती को हाथ ठेले सहित टक्कर मार दी, जिससे पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद कुछ दूर जाकर ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना श्योपुर-सवाई माधोपुर हाईवे पर रायपुरा गांव के पास की है। बताया गया है कि शहर के वार्ड 8 निवासी विमला जाटव नाम की महिला अपने पति के साथ हाथ ठेले पर सब्जी रखकर रोजाना की तरह शहर से सटे हुए रायपुरा की ओर जा रही थी, तभी श्योपुर की ओर से सवाई माधोपुर की तरफ तेज रफ्तार में जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने महिला और उसके पति को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान महिला ट्रैक्टर के नीचे आ गई इस वजह से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Read More : LALLURAM.COM EXCLUSIVE: सामान्य वर्ग को शिवराज सरकार की सौगात, अब जनरल कटेगरी के बच्चों को भी मिलेगी हॉस्टल की सुविधा 

महिला के घायल पति का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली भी आगे जाकर खेत में पलट गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है। देहात थाना एएसआई जे एस गुर्जर का कहना है कि, ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत हो गई है मर्ग कायम कर के मामले की जांच की जा रही है।

Read More : मध्य प्रदेश: हवाई पट्टी में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे हथियार तस्कर, 2 देसी पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार 

क्रेन मशीन और डीजल टैंकर की आमने -सामने टक्कर हो गई। इससे क्रेन सड़क पर ही पलट गई और टैंकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया। गनीमत यह रही कि टैंकर खाली था, इससे कोई बडी अनहोनी नहीं हुई। इस हादसे में टैंकर और क्रेन में सवार 4 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर वन विभाग रेंज ऑफिस का है। बताया गया है कि टैंकर श्योपुर के किसी पेट्रोल पंप पर खाली होकर ग्वालियर के लिए जा रहा था, इसी दौरान गौरस की ओर से आ रही क्रेन की अचानक आमने सामने से टक्कर हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus