वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले के दस्तूरपर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। नवादा जिले के रहने वाले एक परिवार के लोग पिकअप वाहन से गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे। जैसे ही वाहन दस्तूरपर गांव के पास पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रक के अचानक चकमा देने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गया।
हादसे का विवरण
इस भीषण हादसे में 55 वर्षीय महिला शिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा पिकअप में सवार एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को तुरंत बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छह घायलों की स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें उच्च स्तर के अस्पताल में रेफर किया।
परिवार की यात्रा
मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि हाल ही में उनके घर श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ था। इसके बाद परिवार ने गंगा स्नान के लिए यात्रा की थी। लेकिन रास्ते में यह अनियंत्रित दुर्घटना उनके लिए दुखदायी साबित हुई। बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। स्थानीय प्रशासन ने भी हादसे के बाद राहत कार्य शुरू कर दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


