Road Accident. ऋषिकेश में बड़ा सड़क हादसा हो गया. चीला मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो रेंजरों समेत चार लोगों की मौत गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारी नई गाड़ी का ट्रायल कर रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को चीला मार्ग पर हुए हादसे में दो अधिकारियों समेत चार लोगों की जान चली गई, जबकि पांच घायल हैं और एक लापता है. वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी की नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के खबर मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. वाहन में पांच लोग सवार थे. घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया गया है. बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर फटने और अनियंत्रित होने की वजह से हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें – Silkyara Tunnel में फिर से निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी तेज, इसी सुरंग में 17 दिन तक फंसे थे 41 मजदूर

मृतकों में शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी), प्रमोद ध्यानी (उप वन क्षेत्राधिकार), सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान और कुलराज सिंह शामिल हैं. वहीं घायलों में हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक), राकेश नौटियाल राजाजी नेशनल पार्क, अंकुश, अमित सेमवाल (चालक) और अश्विन बिजू (चालक) शामिल हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक