Road Accident. महराजगंज में बड़ा हादसा हो गया. गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर बाइक चालक को बचाने के चक्कर में सोमवार दोपहर एक बजे भिटौली थाना के समीप निजी अनियंत्रित बस और पिकअप के बीच भीषण भिडंत हो गई. टक्कर के बाद बस व पिक अप पलट गई. इस हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार छात्र की मौक पर ही मौत हो गई. पिकअप के ड्राइवर समेत दो गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. यहां दोनों की मौत हो गई.
भिटौली पुलिस मौके पर पहुंच फौरन राहत बचाव में जुट गई. लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए परतावल सीएचसी ले गई. तेज रफ्तार में गोरखपुर की तरफ से महराजगंज की ओर जा रही निजी बस भिटौली थाना से कुछ दूर पहले भैंसा नहर पुल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर पिकअप से टकरा गई. टक्कर से पिकअप व मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. घटना के पीछे वजह बताया जा रहा है कि पिकअप और बस के बीच एक बाइक चालक आ गया. हादसे में बाइक पर सवार एक छात्र प्रिंस की मृत्यु हो गई. एक साथ तीन वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने से चीख पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें – यूपी रोडवेज की वॉल्वो बसों का कम होगा किराया, जानें क्या है वजह
अन्य यात्री वाहन रोक कर मदद में जुट गए. तभी फौरन भिटौली पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए परतावल सीएचसी भेजा जाने लगा. गंभीर रूप से घायल पिकअप ड्राइवर प्रेमसागर पुत्र रामदेव महुअवा कोतवाली, छात्र दुर्गेश जायसवाल निवासी धर्मपुर के साथ यात्रियों को रेफर किया. जहां दाेनों ने दम तोड़ दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक