प्रतापगढ़. जेठवारा थाना अंतर्गत भावनपुर में दो बाइकों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में मौके पर ही डेरवा निवासी अजय मोदनवाल और पुत्री की दर्दनाक मौत हो हो गई. वहीं पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन्हें गंभीर हालत मे प्रतापगढ़ रिफर किया गया है. वहीं गोपालगंज निवासी दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची जेठवारा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है.

जेठवारा थाना क्षेत्र में शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें एक पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत

दरअसल, पूरी घटना जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के भावनपुर की है. जहां डेरवा के रहने वाले अजय मोदनवाल अपनी पत्नी, 10 साल की बेटी और 8 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से बाबूगंज खटवारा की तरफ जा रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ गोपालगंज से तेज रफ्तार से बाइक सवार दो युवक आ रहे थे. इसी दौरान भावनपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों की बाइक अनियंत्रित हो गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक