बांदा. रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाईक में सवार दो अन्य व्यक्ति बेहद गंभीर हो गए. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.
यह हादसा बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के बबेरू रोड पर गुरेह गांव के पास हुआ. जहां एक बाइक में सवार खोहीवाकर थाना जामा बाजार बिहार के निवासी भोला, राघवेंद्र और सुनील सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से उस वक्त टकरा गए, जब वह बाइक से आ रहे थे. ट्रैक्टर में भिड़ंत होने के बाद तीनों युवक गंभीर तौर पर घायल हो गए. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां भोला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि राघवेंद्र और सुनील को बेहद गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है. मृतक और दोनों घायल बिहार के रहने वाले हैं और बांदा में पानी का पाइप बिछाने का काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, एक मासूम गंभीर
जानकारी के अनुसार मृतक और दोनों घायल पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम करते हैं और बिहार से कुछ समय पहले इसी काम के सिलसिले में बांदा में रह रहे थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक