Road Accident. कासगंज जिले में बीती देर रात एक कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. हादसे में शिक्षक और उसके नाबालिग बेटों की मौत हो गई. जबकि, पत्नी और एक बेटा गंभीर रूप से घायल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा ढोलना थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब एक बजे हुआ. शहर कोतवाली क्षेत्र के नवाब जमा मोहल्ला निवासी शिक्षक जफीर अहमद (35) अपनी शिक्षिका पत्नी इरमजहां और बेटों उस्मान उम्र (8), इलमान (5), इजहान (1.5 वर्ष) के साथ दिल्ली गए हुए थे. वह वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में शामिल होकर वह देर रात अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से घर लौट रहे थे. रास्ते में ढोलना थाना से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर उनकी कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक और एक युवती की मौत
शोर सुनकर राहगीर रुक गए. आसपास के लोग भी भागकर पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से बात करके घटना के बारे में जानकारी जुटाई. घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद शिक्षक जफीर और उसके बेटों उस्मान, इजहान को मृत घोषित कर दिया. जबकि पत्नी इरमजहां और बेटे इलमान का इलाज चल रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक