श्याम अग्रवाल, खरोरा। खरोरा के पास ग्राम घीवरा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसे तत्काल अस्तपाल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार ट्रक और स्कार्पियो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. स्कार्पियो में रायपुर क्राइम ब्रान्च के 5 जवान बैठे थे, जो बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद घटना स्थल पर खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को खरोरा के निजी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से रायपुर रेफर कर दिया गया.
हादसे में जो पांच जवान घायल हुए है उनमे, ASI किशोर सेठ, प्रधान आरक्षक आशीष द्विवेदी, प्रधान आरक्षक जमील खान, आरक्षक वीरेंद्र, और आरक्षक कृपा सिंधु पटेल शामिल हैं .
वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.