Road Accident. सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के गोल्हौरा नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा और झरुआ मोड़ के बीच एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मृतक की पहचान 22 वर्षीय आकाश कसौधन पुत्र भगवती के रूप में हुई है. वह शोहरतगढ़ नगर पंचायत का निवासी था. घायलों में 19 वर्षीय मनीष तिवारी पुत्र अमर नाथ, 21 वर्षीय शिवम श्रीवास्तव पुत्र संजय श्रीवास्तव और 30 वर्षीय सुजीत तिवारी पुत्र राजू तिवारी शामिल हैं, सभी शोहरतगढ़ के निवासी हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें – टावर पर चढ़ा प्रेमी युगल, शादी की जिद पर अड़े, खूब किया हंगामा, फिर जानिए क्या हुआ…
जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे चारों युवक एक कार में सवार होकर घूमने निकले थे. कार बानगंगा पुल पार करने के बाद जैसे ही झरुआ मोड़ के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई. कार टोल प्लाजा बोर्ड के पाए से टकराई और इसके बाद हाईवे पर बनी एक पुलिया के रेलिंग में जा भिड़ी. इसके चलते कार सड़क के नीचे गिर गई.
इसे भी पढ़ें – दोस्ती, प्यार, धोखा और खौफनाक अंजामः युवक ने इश्क में पड़कर की लव मैरिज, केस हुआ तो कोर्ट में पलट गई माशूका, फिर जो हुआ…
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया और घायलों को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया. आकाश की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने अन्य तीन घायलों को माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज भेजा है, जहां उनका इलाज जारी है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक