शब्बीर अहमद, भोपाल। मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में टीकमगढ़ जिले के 3 पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  ये सभी पुलिसकर्मी बोलेरो वाहन से एक अपहृत बच्ची की तलाश में हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे के शिकार हो गए। हादसा सुबह 4-5 बजे बीच की बताई जा रही है। फिलहाल हादसे के बाद एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राहत कार्य किया जा रहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: MP AGRO के धार जिला प्रबंधक के छह ठिकानों पर EOW का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई

हादसे में इसमें मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल कमलेंद्र यादव, कांस्टेबल रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: ‘राजा’ के गढ़ में ‘महाराज’ की बड़ी सेंधमारी, दादा भाई के बेटे हीरेन्द्र सिंह ज्वाइन करेंगे बीजेपी!, Lalluram.Com पर पढ़िए राघोगढ़ का सियासी गणित

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में टीकमगढ़ जिले के 3 पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की मौत की दुखद सूचना मिली है। 4 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये सभी पुलिसकर्मी बोलेरो वाहन से एक अपहृत बच्ची की तलाश में हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहे थे।

ईश्वर से दिवंगत पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शान्ति!

जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी बुलेरो से अपहृत बच्ची की तलाश में हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे। तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद कार दो टुकड़ों में बंट गई। हादसे के बाद एक लेन में काफी दूर तक गाड़ी के टुकड़े बिखर गए।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: रतलाम का लाल मणिपुर में शहीद, पार्थिव शरीर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा, मां ने तिलक लगाकर और आरती उतारकर किया था विदा, Video Viral