वाराणसी: जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मंगलवार की सुबह में शहर के बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित काजिसराय में वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन मार्ग पर बाबतपुर से वाराणसी की तरफ जा रही एक वाहन में सांप निकल गया। जिसके चलते हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक अहरक निवासी चालक सूरज राजभर बाबतपुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज का वाहन चलाता है।

वाहन में दिखा सांप

सुरज रोज की तरह स्टूडेंट्स और स्टाफ को लेने जा रहा था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे काजिसराय पहुंचा था, इसी दौरान उसे वाहन में सांप दिखा। चालक सूरज ने बताया कि सांप उसके ऊपर आ गया। सांप से बचने की घबराहट में गाड़ी डिवाइडर से टकराकर खजूर के पेड़ से टकरा गई। इसके बाद गाड़ी की रफ्तार अधिक होने के चलते गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर 10 मीटर दूर स्थित दूसरे खजूर के पेड़ से टकरा गई।

चालक मामूली रूप से घायल

वहीं, प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज होने के कारण गाड़ी दूसरे पेड़ में काफी गति से टकरा गई। जिससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तत्काल वाहन के पास पहुंचे और चालक को बाहर निकाला। हालांकि गनीमत रही कि दुर्घटना में चालक मामूली रूप से घायल हुआ। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।