नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर तड़के सुबह 5 बजे दर्दनाक हादसा हो गया. डबल डेकर बस एक खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए. यह हादसा करोली गांव के पास हुआ है. घटना के बाद सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि मृतकों के शव पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने ट्विट कर कहा कि आज ग्रेटर नोएडा में बस दुर्घटना में आठ लोगों के निधन से मुझे बहुत दुःख पहुंचा है, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ. दुर्घटना में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करता हूँ.
बताया जा रहा है कि आगरा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आ रही यात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल होने से आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी और यह भीषण हादसा हो गया. हादसे में मरने वालों में बस चालक महेश कुमार, विनीता, अरूण, असद, सुमन, हेल्पर बंदू, विश्वनाथ तिवारी शामिल है.