शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. सोमवार को रिंग रोड स्थित उद्योग भवन के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर ने पैदल चल रहे एक राहगीर को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि राहगीर का सिर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. घटना खम्हारडीह थाना इलाके का है.

हादसे की सूचना के बाद घटना स्थल पर खम्हारडीह पुलिस पहुंच गई है और शव को सड़क से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. वही आरोपी ट्रेलर चालक राकेश सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रेलर चालक, राकेश सूर्यवंशी

खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता अली शर्मा के मुताबिक कुछ देर पहले ही उद्योग भवन के सामने सड़क हादसे की सूचना मिली कि एक ट्रेलर ने राहगीर को कुचल दिया है. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया था. जिसे खम्हारडीह पुलिस की टीम ने पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि ट्रेलर महाराष्ट्र से सामान लोडकर ओड़िशा जा रहा था. ट्रक चालक आरोपी का नाम राकेश सूर्यवंशी है, जो कि जांजगीर-चांपा का रहने वाला है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.